11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसी टूरिस्ट बस से पशु तस्करी, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 25 मवेशी

चोरदाहा चेकपोस्ट से चौपारण पुलिस ने 25 गो वंशीय पशुओं को बरामद किया. एनएच-टू पर पशु तस्करों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बुधवार की मध्यरात्रि पुलिस को बड़ी सफलता मिली.

बस से 18 फर्जी नंबर प्लेट और अलग-अलग जिलों के रजिस्ट्रेशन पेपर मिले

चोरदाहा चेकपोस्ट पर चौपारण पुलिस ने को मिली सफलता

पुलिस को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भागने लगे तस्कर

बस का पीछा कर बस और मवेशियों को किया जब्त, तस्कर फरार

प्रतिनिधि, चौपारण

चोरदाहा चेकपोस्ट से चौपारण पुलिस ने 25 गो वंशीय पशुओं को बरामद किया. एनएच-टू पर पशु तस्करों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बुधवार की मध्यरात्रि पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस को मिली एक सूचना पर बिहार से आर रही टूरिस्ट एसी यात्री बस (बीआर02एम-6786) को रोका गया. सूचना थी कि गो तस्करों द्वारा एक ब्लू रंग की रॉकी नामक बस में गो वंशीय पशुओं को लोडकर तस्करी करने के लिए बिहार से बंगाल के वधशालाओं में ले जाया जा रहा है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें निलेश कुमार रंजन, बादल कुमार महतो, जैप-तीन बल के जवान के सहयोग से बिहार से झारखंड प्रवेश करने वाली गाड़ियों की जांच की गयी. वाहन चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया. जांच टीम को देखते ही बस का ड्राइवर वाहन को रोकने के बजाय चोरदाहा चेकपोस्ट में लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर चौपारण की ओर भागने लगा. पुलिस ने बस का पीछा किया. बस ड्राइवर बीच घाटी में बस छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. वाहन जांच के क्रम में पुलिस को बस से कुल 25 गो वंशीय पशु मिले. गो तस्करों ने जानवरों के नाक और मुंह को बांध दिया था. इससे एक पशु की मौत हो गयी थी. पुलिस को बस से 18 फर्जी नंबर प्लेट और अलग-अलग जिलों के रजिस्ट्रेशन पेपर मिले हैं. पुलिस ने बस और पशु को जब्त कर ली है. इस संबंध में पुलिस ने चौपारण थाना में कांड संख्या-159/24 के तहत मामला दर्ज किया है.

बस की सीटें खोल बनायी थी मवेशियों के लिए जगह

पुलिस ने जब बस की जांच की तो आंखें खुली की खुली रह गयी. तस्करों ने बस की सभी सीटें खोल दी थी. बस में क्रूरतापूर्वक 25 मवेशियों को मुंह-नाक बांधकर रख दिये थे. सभी जानवरों को बेतरतीब तरीके से भर दिया था. इसके बाद बस में लगे पर्दा को ठीक कर लगा दिया गया था ताकि बाहर से देखने पर लगे कि अंदर यात्री बैठे हैं. सभी मवेशियों के पैर भी बांध दिये गये थे, जिससे वह अपनी जगह से हिल-डुल नहीं कर सकें. पशुओं को बस के अंदर जबरन ठूंस-ठूंस कर रखा गया था. कई जानवरों को क्रूरतापूर्वक बांधने के कारण उनके गर्दन और नाक से खून बह रहे थे. जांच के क्रम में एक पशु मृत पाया गया.

रॉकी यात्री बस में लगे रखे थे गलत नंबर

पशु तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कई तरकीब भी अपना रखे थे. बस की तलाशी लेने पर पाया गया कि बस का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर02एपी-4852 है. इसके ऊपर से स्टीकर के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर चिपकाया गया था. इसको उखाड़कर जांच करने पर अंदर में एक अन्य रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर02एम-6786 पाया गया. साथ ही बस के अंदर से भी 18 फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का स्टीकर बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel