17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की न्याय गारंटी में सरकारी नौकरी का पद भरा जायेगा : जेपी पटेल

इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल बुधवार को बरही प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा.

हजारीबाग-बरही.

इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल बुधवार को बरही प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा. बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, झामुमो नेता बिनोद विश्वकर्मा, नीलकंठ महतो, इकबाल रजा, कांग्रेस नेता केदार पासवान, देवदयाल कुशवाहा, मो मनान वारसी, डॉ निजामुउद्दीन, प्रयाग यादव, जिप सदस्य भरत साव, महेंद्र साव, बीरबल साव, उपप्रमुख प्रीति गुप्ता, रेवाली पासवान समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि कांग्रेस की न्याय गारंटी में 30 लाख सरकारी नौकरी का पद भरा जायेगा. 25 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ केयर, शिक्षा ऋण माफ होगा, 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, एक लाख रुपये प्रतिवर्ष घर की एक महिला को मिलेगा. जेपी पटेल ने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी लायी जायेगी. वहीं, मजदूरों का न्यूनतम दैनिक मजदूरी 400 रुपये किया जायेगा. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को सभी समाज के लोगों का समर्थन प्राप्त है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पार्टी ने घोषणा किया है. विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि राहुल गांधी नफरत को मिटाकर सभी हिन्दुस्तानियों के बीच भाईचारगी के लिए भारत जोड़ो यात्रा किया. इस चुनाव में नफरत फैलाने वालों को जनता नकार देगी. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड के कुंडीलबागी, खपरियावां, नवादा, डेंगुरा समेत कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

विष्णुगढ़ में इंडिया गठबंधन की बैठक :

विष्णुगढ़ झामुमो कार्यालय में बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. भाकपा माले नेता जिप सदस्य शेख तैयब ने अध्यक्षता व संचालन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने किया. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के समर्थन में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा. सभी पंचायतों के प्रभारी नियुक्त किए गए. विष्णुगढ़ को तीन जोन बनाया गया जिसका प्रभारी नियुक्त किया गया है. 14 मई को महागठबंधन प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दौरा करेगें. बैठक में लोकसभा प्रत्याशी की पत्नी ललिता देवी, सरस्वती देवी, अब्बास अंसारी, सुरेंद्रनाथ मिश्रा, रामजन्म राय, देवीराम हेंब्रम, उत्तम महतो, महताब हुसैन, रामचंद्र यादव, हिरामन महतो समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें