8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलाकारों की मदद करेगी सरकार : मंत्री

टाउन हॉल में कला महोत्सव 2025 का उदघाटन

हजारीबाग. हजारीबाग टाउन हॉल में कला महोत्सव 2025 का उदघाटन राज्य के कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से झारखंड में स्थानीय प्रतिभाओं का मंच मिला है. विलुप्त लोक एवं जनजातीय कलाओं के उत्थान के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी, उनकी मदद करने के लिए तैयार रहूंगा. कला महोत्सव का आयोजन हजारीबाग आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने किया. कार्यक्रम में शेफाली गुप्ता, कमल नयन सिंह, अशोक देव, मुन्ना सिंह, विकास राणा, विवेकानंद सिंह, जानकी यादव, प्रणव वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. आयोजन में ट्रस्ट के रामकिशोर सावंत, प्रदीप पाठक, सुबोध, आकाश, दीपक घोष, सीमा घोष, धर्मेंद्र ठाकुर, चंदन चौबे, अजय साव, ऐता अरोड़ा, अरमान आलम, शान सैयद सहित अन्य की अहम भूमिका रही.

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोहा

कार्यक्रम में अन्य जिलों के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भारतीय लोकनृत्य, पारंपरिक झारखंडी नृत्य, समूह गान, रंगारंग फैशन शो, नाटक एवं नाट्य प्रस्तुति, लोक चित्रकला और पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित की गयी. कलाकारों ने मंच पर लोक संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति की. नागपुरी, सादरी, मराठी, देशभक्ति, राजस्थानी लोकनृत्य से कलाकारों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कलाकारों का प्रदर्शन और उनकी वेशभूषा लोगों को खूब भायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel