चौपारण. सिरमा नया खाप में 12 अक्तूबर की रात एक खटाल में आग लग गयी. घटना में तीन दुधारू पशु की मौत हो गयी. जबकि दो बछड़े झुलस गये. जब तक खटाल मालिक मुकेश साव गांव वालों के साथ खटाल पहुंचे, तब तक खटाल पूरी तरह जल चुका था. गांववालों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. किसी तरह बछड़े को बाहर निकाला गया. भुक्तभोगी मुकेश ने बताया कि खटाल में मवेशियों को खाना देकर घर चले गये थे. अचानक सूचना मिली कि खटाल में आग लग गयी है. इस आग लगी में उन्हें करीब पांच लाख की क्षति हुई है. उन्होंने सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. खटाल में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है.
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस
विष्णुगढ़. भूमि विवाद को लेकर बनासो में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष गुड़िया देवी एवं द्वितीय पक्ष सफीना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

