इचाक. क्षेत्र के जलौंध गांव चौक स्थित एक बाइक के वर्क शॉप में रविवार की देर रात आग लग गयी. आग से वहां रखे स्पेयर पार्ट्स, टायर, ट्यूब, रिम, दो कंप्रेसर मशीन, एक स्कूटी, ग्रीस मोबिल, फर्नीचर समेत अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये. वर्क शॉप मंगुरा गांव निवासी अरविंद मेहता का है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. संचालक अरविंद मेहता ने बताया कि रविवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चला गया. 2.30 बजे रात को मकान मालिक प्रेम कुमार ने फोन कर दुकान से धुआं उठने की जानकारी दी. फिर अपने अपने भाई के साथ पहुंचे. तब तक आसपास के लोग भी पहुंच गये. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था. इस घटना में 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची. अरविंद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने शक जताया है कि किसी ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि इसी माह दो फरवरी की रात भी करियातपुर गांव में स्थित मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स में भीषण आग लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है