चरही/हजारीबाग. हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबाहा पंचायत के पर्यटन स्थल बरतपिछरवा में पानी में डूबने से आर्यन कुमार (18 वर्ष) की मौत हो गयी. वह दारू प्रखंड के अमली गांव का रहनेवाला था़ जानकारी के अनुसार हजारीबाग के कोर्रा लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे आठ छात्र बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे पर्यटन स्थल बरतपिछरवा गये थे. लगभग 2.30 बजे सभी छात्र बरतपिचछवा के चट्टानों में फोटो खिंचवा रहे थे. उसी दौरान आर्यन कुमार (पिता अनिल प्रजापति) का पैर पत्थर पर फिसल गया अौर वह नीचे गहरे पानी में गिर गया अौर डूब गया. घटना के बाद भय से अन्य छात्र वहां से भाग गये. जबकि तीन छात्रों ने सरबाहा गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चरही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे डूबे छात्र का शव निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बरतपिछरवा पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

