बरही. जियाडा/रियाडा औद्योगिक क्षेत्र कोनरा में संचालित डिवाइन स्टील फैक्ट्री का मजदूर मोहन सिंह मंगलवार को ग्राम कोनरा स्थित किराये के कमरे में मृत पाया गया. बरही थाना की पुलिस ने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर कार्रवाई की. मकान मालिक ने बताया कि मजदूर का कमरा दो दिन से बंद था. आवाज देने व दरवाजा ठक-ठकाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था. मृतक बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम चेचकप्पी का रहने वाला था व डिवाइन में क्रेन ऑपरेटर का काम करता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उधर, परिजन फैक्ट्री गेट पर जमा होकर मुआवजा की मांग कर रहे थे. उनके साथ चेचकप्पी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव भी मौजूद थे. फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि मृतक क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करता था, पर 15 दिनों से ड्यूटी पर नहीं आया था. उसकी मौत के लिए फैक्ट्री जिम्मेवार नहीं है. वहीं बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

