टाटीझरिया. प्रखंड प्रशासन ने सोमवार को टाटीझरिया ब्लॉक रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया. बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते में किये गये अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. आवागमन के लिए रास्ता साफ कराया. टाटीझरिया ब्लॉक रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों और सरकारी कामकाज के लिए आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी. बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, अंचल निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, उपेंद्र सिंह व पुलिस बल पहुंचे. अधिकारियों की मौजूदगी में चिन्हित अवैध स्थलों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. यह सड़क एनएच-522 को जोड़ती है.
112 दोपहिया वाहनों पर 1.30 लाख जुर्माना
बरही. बरही पुलिस ने सोमवार को थाना गेट के पास सघन मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने कई दोपहिया वाहनों की जांच की. बिना हेलमेट व बिना वैध कागजात बाइक चलाते व ट्रिपल राइडिंग वालों को पकड़ा गया व चालान काटा गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार व सोमवार को दो दिन में 112 दो पहिया वाहनों पर एक लाख 30 हजार आर्थिक दंड लगाया गया. जांच अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक राजबल्लभ कुमार, रूपलाल यादव, बादल हेंब्रम, एएसआइ देवेंद्र सिन्हा समेत पुलिस जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

