विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ अंचल अंतर्गत चलंगा गांव में शनिवार को सीओ नित्यानंद दास के नेतृत्व में दशकों पुराने अतिक्रमण को हटाते हुए आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय को आवंटित तीन एकड़ 70 डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. यह भूमि खाता नंबर 50, प्लॉट नंबर 02 में स्थित है, जिसे राज्य सरकार ने वर्षों पूर्व बिरहोरों के पुनर्वास के लिए बंदोबस्त किया था. सीओ ने बताया कि उक्त भूमि पर कुछ भूमाफिया द्वारा जाली कागजात के आधार पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. वहां न केवल खेती की जा रही थी, बल्कि पक्के निर्माण कर चहारदीवारी भी खड़ी कर दी गयी थी. मामले की जानकारी मिलते ही भूमि की विधिवत पैमाइश करायी गयी और अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया. निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई की गयी और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही अतिक्रमणकारियों की जमाबंदी को संदेहात्मक घोषित किया गया. सीओ ने बताया कि आदिम जनजातियों की भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 338 एवं एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बिरहोरों की भूमि की सुरक्षा के लिए उपायुक्त से उसकी घेराबंदी कराने का आग्रह किया जायेगा. ताकि पुनः अतिक्रमण की संभावना न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

