हजारीबाग. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में शहर के हीराबाग, अटल चौक से एसपी कोठी तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लगाये गये ठेला-गुमटी व झोपड़पट्टी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. विपिन कुमार व अनिल पांडेय ने बताया कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कई दुकानें बना दी गयी थी. जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था. उन्होंने बताया कि पीटीसी चौक से कनहरी रोड तक भी अभियान चलेगा. निगम के आदेश का पालन नहीं करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा. इस दौरान नगर प्रबंधक संतोष कुमार, राजीव कुशवाहा, दीपक गोस्वामी मौजूद थे.
बिजली चोरी के आरोप में 10 पर प्राथमिकी
बरही. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता सौरभ लिंडा के नेतृत्व में गुरुवार को बिजली चोरी के विरुद्ध बरही में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान गौरियाकरमा के 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है व जुर्माना लगाया गया है. अभियान में कनीय अभियंता ओमकार जायसवाल व विद्युत कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

