बरही. बरही में नशे की रोकथाम को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मंगलवार को थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में मुखियाओं ने चिंता जतायी कि गांव-गांव में युवक नशे के आदि हो रहे हैं. इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और अपराध की प्रवृति बढ़ रही है, जिससे चोरी-छिनतई में संलिप्त हो रहे हैं. नशे की लत से युवकों को बचाना होगा. थाना प्रभारी ने कहा कि इसमें मुखिया की अहम भूमिका है. बैठक में 14 दिसंबर को बरही में विशाल जागरूकता रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें सभी मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायत से बड़ी संख्या में जन भागीदारी कराने की जिम्मेदारी दी गयी. रैली बरही अनुमंडलीय अस्पताल से निकलेगी. बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलकोको मुखिया विजय यादव, धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, बेंदगी मुखिया सिकंदर राणा, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी, दुलमाहा मुखिया नारायण यादव, करसो मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राम, पंचमाधव मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, केदारुत मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, रानीचुंवा मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र टुड्डू, रसोइया धमना मुखिया गोविंद साव, मो तौकीर रजा, दामोदर वर्मा, प्रकाश साव, उमेश यादव, विकास यादव और जितेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

