हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास, अबुआ आवास, बिरसा कूप संवर्धन, डोभा, आंगनबाड़ी, बिरसा हरित ग्राम, बागवानी, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास, जन मन, पीढ़ी जेनरेशन, एबीपीएस, जियो टैगिंग और जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाएं प्राथमिकता के साथ समय पर क्रियान्वित करने व इसकी नियमित निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि इससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. लंबित आवासों का काम शीघ्र पूरा करने व मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा. मजदूरी का समय पर भुगतान और परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाये रखने का भी निर्देश दिया. सभी बीडीओ को अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने तथा फील्ड विजिट कर योजनाओं की जमीनी हकीकत की रिपोर्ट देने को कहा. उपायुक्त ने मॉनीटरिंग प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक मां देवप्रिया, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है