बड़कागांव, (संजय सागर) : हजारीबाग जिले के बड़कागांव वन क्षेत्र के लौकुरा जंगल में अपनी कुटिया में सो रही महिला को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला. साथ ही खेत में लगे फसलों को रौंद डाला. मृतका की पहचान अंबेडकर मोहल्ला निवासी गेंदों राम की 71 वर्षीय पत्नी रोहिणी देवी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार (10 अप्रैल) की देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. मिली सूचना के अनुसार महिला महुआ चुनने के लिए जंगल में ही सोयी हुई थी.
जंगल में कुटिया बनाकर रहती थी महिला
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहिणी देवी महुआ चुनने के लिए पेड़ के पास ही कुटिया बनाकर रहती थी. प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात वह खाना खाकर अपनी कुटिया में सो गयी थी. देर रात अचानक हाथियों का झुंड कुटिया के पास आ पहुंचा और वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला. बताया जाता है कि जंगली हाथियों की कुल संख्या 12 से अधिक थी. शुक्रवार की सुबह गांव के अन्य लोग जब महुआ चुनने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
हाथियों ने गेहूं और जौ के फसल को किया बर्बाद
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात 12 से अधिक हाथियों के झुंड ने गेहूं और जौ के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. अपनी कुटिया में सो रही रोहिणी देवी को कुचलकर मार डाला. इसके बाद हाथियों का झुंड कहां गया इसकी कोई जानकारी नहीं है. ग्रामीणों ने संभावना जतायी है कि हाथियों का झुंड लौकुरा जंगल में छुपा हुआ है.
ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्टर देवचंद महतो, नरक्षीफिल्ड इंचार्ज नाजिर हुसैन अंसारी, वनरक्षी अमर कुमार साहु, जगरनाथ रजवार, प्रभात किशोर लकड़ा, संतोष रजक घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों का कहना है कि रोहिणी देवी की 4 बेटियां हैं. एक भी बेटा नहीं है. मृतका की देखभाल उनकी नतनी रेखा कुमारी करती थी. रोहिणी देवी अत्यंत गरीब थी. वह मजदूरी करती थी. काम नहीं मिलने पर वह महुआ बेच कर घर चलाती थी. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
घटनास्थल पर ये रहें मौजूद
घटनास्थल पर बड़कागांव वन समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार साव, रघुनाथ राम, रामचंद्र राम, बिनोद राम, चंदन गुरु, आनंद राणा, सोनू राम, नेपाली राम, विनय राम , तिलेश्वर साव, लकुरा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश कुमार, स्थानीय नागेश्वर साव, अमेरिका साव, संतोष साव, सुरेश महतो, बिनोद कुमार, अनिल कुमार साव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की हत्या, आक्रोशितों ने की सड़क जाम
झारखंड के कई इलाकों में आज भारी बारिश के आसार, इस जिले के लिए रेड तो कई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी