हजारीबाग. शहर में पिछले तीन दिनों से पेयजल संकट है. शहरी जलापूर्ति योजना से जुड़े उपभोक्ताओं का कहना है कि नगर निगम की ओर से भेजे जाने वाले पानी का प्रेशर अत्यंत कम है, जिसके कारण हजारों घरों तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है. कई वार्डों में लोग रोजाना पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. नगर निगम के अनुसार हजारीबाग में वर्तमान में 10 हजार से अधिक वैध पेयजल कनेक्शन हैं. शहरवासियों तक सुचारू रूप से पानी पहुंचाने के लिए बिहारी गर्ल्स स्कूल, छठ तालाब, संत कोलंबस कॉलेज, संत जेवियर स्कूल और पुराना बस स्टैंड परिसर में बड़े जल टावर बनाये गये हैं. इन टावरों के माध्यम से ही घरों में सप्लाई की जाती है. जानकारी के अनुसार छड़वा डैम स्थित जलापूर्ति केंद्र का 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर दो दिन पहले खराब हो गया था. जिसके कारण पानी का मोटर बंद हैं और पंपिंग प्रक्रिया प्रभावित है. जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने से शहर में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. नगर निगम के सिटी मैनेजर अरुण बावरी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दे दी गयी है. मरम्मत कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है. जलापूर्ति बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक स्रोत से सप्लाई की जा रही है. हालांकि, स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

