टाटीझरिया. रामनवमी और ईद को लेकर टाटीझरिया थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ बीएन प्रसाद, प्रमुख संतोष मंडल, सीओ नीलू टुडू, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, उपप्रमुख रवि वर्णवाल के अलावा जनप्रतिनिधि, पूजा कमेटी के सदस्य और विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए. बैठक में रामनवमी और ईद भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. सभी से कहा गया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. बताया कि झरपो और छोटा डहरभंगा अखाड़ा में विभिन्न गांवों से झांकियां पहुंचती हैं. एसडीपीओ ने बताया कि निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज करने पर एडमिन और मैसेज भेजने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख संतोष मंडल, मुखिया सुरेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, उपेंद्र पांडेय, सुजीत रजक, राजेश कुमार यादव, राजू यादव, महेश अग्रवाल, सुरेंद्र प्रसाद यादव, बबलू यादव, प्रकाश गुप्ता, रजनीकांत चौधरी, नरेश साव, प्रकाश रवि, शशिरंजन प्रसाद, जैनुल अंसारी, लोकनाथ गोप, होपन सिंह, अमीर महतो, दशरथ प्रजापति, शैलेश सिंह, परमेश्वर प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद, भूदेव राम, भोला शर्मा आदि कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है