हजारीबाग. जिले में सड़क हादसा रोकने एवं सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उपायुक्त सभाकक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सदर एसडीओ सह डीटीओ बैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. इसमें में सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने के साथ ही आये दिनों में हो रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम व बचाव को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये. जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (टेढ़ी सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया एनएचएआई से संबंधित पथों पर ब्लैक स्पॉट एवं वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स आदि पर विभिन्न आवश्यक सामग्रियों यथा- स्पीड ब्रेकर लगाने, रेलवे ओवरब्रिज, सिंघानी मोड के पास संकेत चिन्ह लगाने और टाटीझरिया रोड पर सूखे हुए पेड़ो को वन विभाग से समन्वय बनाते हुए हटाने का निर्देश एनएच के पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में हुरहुरु रोड और मार्खम कॉलेज रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बिना हेलमेट पहने लोगों को पकड़कर चार घंटे फिल्म दिखाई जाने की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करने की बात कही गयी, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है