हजारीबाग. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सोमवार को हजारीबाग पुलिस और फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, सदर एसडीपीओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. चेंबर की ओर से अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सहसचिव तारीक अहमद राजा, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, धनंजय गुप्ता, अजय खन्ना, चंद्र मोहन पटेल, अर्जुन कुमार मेहता, तनवीर सिंह, अमर गुप्ता और विपिन जैन समेत कई सदस्य शामिल हुए. बैठक में व्यापारियों ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या, पार्किंग की कमी, सड़क सुरक्षा और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. पुलिस अधिकारियों ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. पुलिस और चेंबर के पदाधिकारियों ने आपसी सहयोग और समन्वय से शहर में बेहतर व्यापारिक माहौल और सुरक्षित परिवेश बनाने पर सहमति जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

