बरही. सूर्यकुंड मेला को लेकर एसडीओ जोहन टुडू ने मंगलवार को कार्यालय में बैठक की. बैठक में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल व बरकट्ठा बीडीओ रोशमा डुंगडुंग सहित कई लोग शामिल थे. सूर्यकुंड मेला बरकट्ठा में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से शुरू होगा. एसडीओ ने बताया कि सूर्यकुंड मेला में विधि व्यवस्था व नागरिक सुविधा को लेकर यह प्रारंभिक बैठक थी. इसमें मेला स्थल की साफ-सफाई, संपर्क पथ, पानी, बिजली, वाहनों के पार्किंग, भीड़ मैनेजमेंट, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था, संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पर विचार किया गया. मेला स्थल पर नागरिक सुविधा व मेला में भागीदारी करने वाले दुकानदारों, मनोरंजन के लिए थियेटर व झूले आदि के लिए स्थल की व्यवस्था में मेला के अधिकृत संवेदक की जिम्मेवारी होती है. इसका निविदा हो चुकी है. प्रशासन नागरिक सुविधा की स्थिति व विधि व्यवस्था पर नजर रखेगा. इस संबंध में बरकट्ठा बीडीओ व थाना प्रभारी को कई निर्देश दिये गये हैं.
न्याय दिलाने की मांग, कैंडल मार्च
हजारीबाग. एक जनवरी को मंडई निवासी सूरज राणा की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को मंडई से लेकर झंडा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. कैंडल मार्च में मृतक सूरज राणा की मां, पत्नी और दोनों बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान लोगों ने सूरज को न्याय दिलाने व आरोपियों को फांसी देने की मांग की. मार्च के दौरान लोगों ने शहर की गिरती विधि-व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. कहा कि शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

