कटकमसांडी. हजारीबाग में पिछले एक सप्ताह से लोग गर्मी से परेशान हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोग सुबह-शाम ही घर से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर में लोग घर में दुबके रह रहे हैं. अब लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि सोमवार से गर्मी छुट्टी समाप्त होने पर लगभग सभी स्कूल खुल जायेंगे. स्कूल खुलने के बाद छोटे-छोटे बच्चों को इस प्रचंड गर्मी में स्कूल जाना पड़ेगा. जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. हजारीबाग अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शंकर कुमार ने जिला प्रशासन से स्कूलों की गर्मी छुट्टी बढ़ाने की मांग की है. सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाने पर विचार करे. इन दिनों की गर्मी उमस भरी है. ऐसी स्थिति में धूप में निकलना सही नहीं है. संघ के सदस्य आनंद साहा, निरंजन कुमार, गोविंद प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश, उमेश कुमार सहित अभिभावकों ने भी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

