बरकट्ठा. भारत जकात मांझी परगना महाल समाज के लोगों ने झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने रांची में उनसे मिल कर दिशोम बहा मिलन समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया. जानकारी हो कि प्रखंड के चेचकप्पी लाल मैदान खैरियो में 30 मार्च को दिशोम बहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. मौके पर प्रखंड सचिव मनोज मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मुर्मू, रामू मरांडी, शिवलाल मुर्मू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है