13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्याय नहीं मिलने पर थाना के घेराव का निर्णय

नितेश मेहता हत्या मामला

इचाक. थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव निवासी नितेश मेहता (30 वर्ष) की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई न होने पर परिजनों और ग्रामीणों में नाराजगी है. मंगलवार को जमुआरी गांव में बैठक हुई, जिसमें मृतक के पिता इंद्रनाथ मेहता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या 30 नवंबर की रात हुई थी. न्याय की मांग को लेकर तीन दिसंबर को उन्होंने शव के साथ सड़क जाम किया था. उस समय थाना प्रभारी राजदीप कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. परिजनों ने अपराधियों के नाम और मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिया था, फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने व न्याय नहीं मिलने पर इचाक थाना के घेराव का निर्णय लिया गया. इंद्रनाथ मेहता ने बताया कि उनके पुत्र को संदिग्ध लोगों ने बुलाकर हत्या की.

भारतीय जागृति मिशन का चतुर्थ स्थापना दिवस मना

विष्णुगढ़. प्रखंड के चेड़रा स्थित झारखंड मैरिज हॉल में भारतीय जागृति मिशन का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र साव ने की. मंच संचालन प्रवक्ता प्रमोद साव ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बटेश्वर प्रसाद मेहता, संस्थापक सुरेश गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू, राष्ट्रीय सचिव पुली गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा राम, प्रदेश जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने किया. इस अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो सात मिल चौक, हॉस्पिटल चौक ब्लॉक रोड होते हुए पुनः झारखंड मैरिज हॉल में आकर संपन्न हुई. सदस्यों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अपील की गयी कि अधिक से अधिक लोग इस संस्था से जुड़कर संस्था को और आगे बढ़ायें. बटेश्वर महतो ने कहा कि संस्था हर पीड़ित की आवाज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel