चौपारण. जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है. अधिग्रहित घरों को तोड़ने के बाद बचे मलबे को न तो समय से हटाया जा रहा है और न ही उसके परिवहन में सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है. मलबा उठाने वाले हाइवा चलते समय ईंट-पत्थर सड़क पर गिरा रहे हैं. जिसके कारण जीटी रोड पर गुजरने वाले वाहनों के सामने दुर्घटना का खतरा बना रहता है. गत दिनों पांडेयबारा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क पर काफी ईंट-पत्थर बिखरे पड़े थे. जहां कई वाहनों ने अचानक सामने आये मलबे से बचने के लिए तीव्र ब्रेक लगाये. जिसके बाद वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. हालांकि चालकों की सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते टल गयी. पर गाड़ियों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. पूर्व मुखिया रेखा देवी ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है. कई दिनों से सड़क पर निर्माण सामग्री गिरने का सिलसिला जारी है. इससे रोजाना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यही नहीं निर्माण कंपनी न तो हाइवा को ठीक से कवर कर रही है और न ही गिरे हुए मलबे को समय पर साफ कर रही है. बार-बार आवाज उठाने के बाद भी कंपनी कोई पहल नहीं कर रही है. जिससे लोगों में आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन और निर्माण कंपनी से सड़क पर बिखरे मलबे को हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

