9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंभ गये फुफंदी गांव के वृद्ध गुनी महतो की मौत

तीन फरवरी को अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ प्रयाग राज गये थे.

इचाक. प्रखंड के फुफंदी गांव निवासी गुनी महतो (70 वर्ष) की मौत मथुरा में हो गयी. उनके चचेरे भाई अनिल मेहता ने बताया कि तीन फरवरी को गुनी महतो अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ प्रयाग राज गये थे. तीन फरवरी को संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा दर्शन के लिए गये. वहां अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गयी. अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुनी महतो के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से लाया जा रहा है.

कुंभ स्नान करने गयी बरही मलकोको की सोनमती लापता

बरही. कुंभ स्नान करने गयी बरही थाना के मलकोको निवासी रुपलाल तुरी की पत्नी सोनमती देवी (54) लापता हो गयी. वह 20 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयाग गयी थीं, लेकिन अब तक वह घर लौट कर नहीं आयी और न ही उनका कोई अता-पता मिल रहा है. पुत्र दामोदर तुरी ने बताया कि 20 जनवरी को गांव के लोगों के साथ सोनमती देवी कुंभ स्नान करने गयी थी. कुंभ में उनकी तबीयत खराब हो गयी और घर लौटने की ज़िद करने लगी. 29 जनवरी की सुबह 7.30 बजे उनकी टोली के बिनोद रविदास ने उन्हें बनारस जाने वाली जनरथ नामक बस में बैठा दिया. यह कह कर कि बनारस में बनारस-असनसोल पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर घर लौट जाना, पर वह घर नहीं लौटी. पति व पुत्र सोनमती की तलाश में बनारस पहुंच कर थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel