23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्ति को लेकर शिविर लगा

कर्णपुरा कॉलेज में सामाजिक चेतना के उद्देश्य से डायन-भूत कुप्रथा उन्मूलन एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

19हैज31में- सेमिनार में उपस्थित शिक्षक व अन्य बड़कागांव. कर्णपुरा कॉलेज में सामाजिक चेतना के उद्देश्य से डायन-भूत कुप्रथा उन्मूलन एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने की व संचालन डॉ अनु कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि सिकरी ओपी थाना प्रभारी राम कुमार राम ने कहा कि डायन-भूत जैसी अंधविश्वासी कुप्रथाएं समाज के लिए अत्यंत घातक हैं. जिनके कारण कई बार निर्दोष लोगों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने तथा समाज में फैली भ्रांतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की अपील की. प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री अर्जन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सही दिशा देना भी उसका महत्वपूर्ण दायित्व है. थाना प्रभारी राम कुमार राम के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति एवं डायन-भूत कुप्रथा उन्मूलन की शपथ ली. मौके पर डॉ निरंजन प्रसाद नीरज, डॉ सुरेश महतो, प्रो फजरुद्दीन, प्रो नरेश कुमार दांगी, डॉ पवन कुमार, डॉ अनु कुमारी, प्रो ऋतुराज, डॉ रंजीत प्रसाद, डॉ ललिता कुमारी, प्रो लालदेव महतो, डॉ चंद्रशेखर राणा, प्रो. रामकिशोर प्रसाद दांगी, डॉ दिव्या शालू, डॉ सनवीर कुमार आदि उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel