14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस ने पदमा में स्वास्थ्य मेला की तैयारी का जायजा लिया

कहा, स्वास्थ्य मेला में पहुंचेगी केंद्रीय टीम

पदमा. नौ जनवरी को आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को हजारीबाग सीएस अशोक कुमार पदमा सीएचसी पहुंचे. उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ धीरज कुमार को स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. बताया कि पदमा में केंद्रीय टीम भी पहुंचेगी. मेले में विभिन्न बीमारी से संबंधित अलग-अलग डॉक्टर, जांच और दवा वितरण की पूरी व्यवस्था रहनी चाहिए. इस दौरान सीएस ने खराब पड़े जेनरेटर को एक सप्ताह के अंदर बनाकर चालू करने का निर्देश दिया. सीएस ने बताया कि जो भी ग्रामीण शिविर में इलाज कराने पहुंचेंगे, उनके लिए दाल-भात योजना के तहत मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था रहेगी. सहिया विवाद पर पूछे जाने पर सीएस ने बताया कि सहिया को बुलाया था, पर कोई सहिया नहीं पहुंची. प्रभारी सहित सभी अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को अनुशासित रहकर काम करने का निर्देश दिया है. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीएस कार्यालय के प्रधान सहायक रमण, दंत चिकित्सक विनीत कुमार, दीपक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel