21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को सहूलियत

सदर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन धान क्रय केंद्रों का विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया उदघाटन

हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को क्षेत्र में आधा दर्जन धान क्रय केंद्र (पैक्स) का उदघाटन किया. उन्होंने सदर प्रखंड के सिलवार, मेरु, मोरांगी, कटकमदाग प्रखंड के पसई व नवाडीह तथा दारू प्रखंड के बसोबार के धान केंद्रों का शुभारंभ किया. कहा कि धान क्रय केंद्रों के संचालन से किसानों को अपनी उपज बेचने में सहूलियत मिलेगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ बिना किसी बिचौलिये के सीधे किसानों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और सुचारू हो, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. धान क्रय केंद्र गांवों के नजदीक खुलने से किसानों का समय व श्रम बचेगा. उन्हें दूर मंडियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इससे किसानों की आय में स्थायित्व आयेगा. कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, पैक्स अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि और किसान उपस्थित थे. बिष्णुगढ़. प्रखंड के अचलजमों पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन सोमवार को मुखिया कलावती देवी, पंसस अमिता कुमारी, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया हरीश पटेल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव रजवार, पैक्स अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल प्रसाद, चमेली देवी, अरुण गोस्वामी, हीरालाल महतो, रघुनंदन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, रंजन रजक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel