चरही. चुरचू के ग्रामीणों ने 10 दिसंबर की देर रात एक बीज लदे वाहन को पकड़ कर चुरचू थाना के सुपर्द कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशीनाथ गुप्ता बिना नंबर वाले वाहन से प्रखंड कार्यालय के गोदाम से बीज निकालकर कालाबाजारी के लिए भेज रहे थे. देर रात तक ग्रामीणों और कृषि पदाधिकारी के बीच बहस होती रही, जिसके बाद कृषि पदाधिकारी को भी थाना बुलाया गया. उनका कहना था कि बीज आंगो पंचायत में वितरण के लिए भेजा जा रहा था. ग्रामीणों ने पूछा कि शाम के अंधेरे में वाहन निकालना कितना उचित है. संदेह देखते हुए थाना प्रभारी कुमार अश्विनी ने बीज का वाउचर, चालान और अन्य कागजात की मांग की. देर रात होने के कारण मामले की जांच गुरुवार को चुरचू बीडीओ सह सीओ की उपस्थिति में कराने को कहा गया. जिसके बाद लिखित बांड पर कृषि पदाधिकारी को रात में छोड़ दिया गया, जबकि बीज लदा वाहन थाना में ही रखा गया है. बीडीओ ललित राम जिला की मीटिंग में शामिल होने के कारण प्रखंड में नहीं थे, जिससे जांच गुरुवार को भी नहीं हो सकी. ग्रामीणों का कहना है कि बीएओ काशीनाथ गुप्ता चुरचू में पांच-छह वर्षों से जमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

