21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बचा चालक

पंद्रह माइल के पास दुर्घटना

चरही. थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल के पास रामगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ट्रैक्टर की ट्रॉली अलग हो गयी और इंजन दो हिस्सों में बंटकर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे की है. इस घटना में ट्रैक्टर का चालक बाल-बाल बच गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क किनारे कराया. जिससे आवागमन सामान्य हुआ. पुलिस फरार कंटेनर की तलाश में जुटी है.

शॉट सर्किट से स्कूटी में लगी आग, धू-धू कर जली

विष्णुगढ़. प्रखंड के गोविंदपुर के नावाटांड़ में शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में आग लग गयी. जिससे स्कूटी धू-धू कर जल गयी. घटना में स्कूटी सवार बाल-बाल बचे. घटना 14 अक्तूबर की है. बताया जा रहा है कि गोविंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश महतो का पोता सागर कुमार साथी के साथ स्कूटी से विष्णुगढ़ की ओर आ रहा था. नावाटाड़ चेकडैम के पास स्कूटी में अचानक आग लग गयी.

बाइक दुर्घटना में घायल

विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के नरकी के झंडी में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में मदन करमाली (ग्राम सियारी मछुआतंद, गोमिया) घायल हो गये. उन्हें एंबुलेंस से गोमिया इलाज के लिए भेज दिया गया. व बाइक से गोमिया की ओर से आ रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर गिर पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel