22हैज11में- विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम को लेकर बैठक करते नोडल पदाधिकारी डॉ उमेंद्र सिंह हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को विद्यार्थियों के साथ व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 से शुरू हुआ एवं 15 अक्तूबर 2025 तक चलेगा. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ उमेंद्र कुमार ने बताया कि विभावि परिसर में परीक्षा देकर परीक्षा भवन से निकलने वाले विद्यार्थियों से व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया. विद्यार्थियों को विकसित भारत कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया गया. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं चयनित शोधार्थियों के साथ इस योजना के सफल कियान्वयन को लेकर अर्थशास्त्र विभाग में बैठक हुई. इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में युवा कनेक्ट पर झांकी प्रस्तुत की गयी थी. विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों को नोडल पदाधिकारी ने माई भारत पोर्टल एवं पंजीकरण से संबंधित जानकारी दी गयी. टीम बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की रणनीति बनायी गयी. इस कार्यक्रम के तहत लगभग 35 गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. यह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के युवाओं को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

