24 बरकट्ठा 3 में – बैठक में उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण. बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी में रामनवमी रुट विवाद को लेकर बरकट्ठा थाना परिसर में बैठक हुई. बैठक में विधायक अमित कुमार यादव, सीओ श्रवण कुमार झा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश कुमार समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. बैठक में रुट विवाद को लेकर दोनों समुदायों से सहमति बनाते हुए आपसी भाईचारगी बनाये रखने की अपील की. लेकिन दोनों पक्षों में आम सहमति नहीं बन पायी. क्या है मामला झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार ने बताया कि गांव में वर्षों से रामनवमी मनाते आ रहे हैं. इसके लिए प्रशासन से रुट चार्ट के साथ लाइसेंस भी प्रत्येक वर्ष हमलोगों को मिलते आ रहा है. जिसमें शिव मंदिर झुरझुरी से यादव टोला होते हुए भुइयां टोला, मियां टोला होते हुए जीटी रोड, तरबेचवा से होते हुए रुपाली महतो का घर होते हुए पुनः मंदिर वापस का रुट चार्ट अंकित है. लेकिन दूसरे समुदाय के लोग मियां टोला के पास जुलूस जाने पर विवाद कर रहे हैं. कहा कि आगामी 7 अप्रैल से शुरू होने वाले यज्ञ को लेकर बीते 18 मार्च को ध्वाजारोहण को लेकर उसी रुट से गया और किसी ने विवाद नहीं किया. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि पूर्व से ही लोगों को प्रशासन ने रुट चार्ट के साथ लाइसेंस निर्गत करते आ रही है. अब प्रशासन का दायित्व है कि जुलूस को अपने दिये रुट चार्ट के अनुसार भ्रमण कराये. सीओ श्रवण कुमार झा एवं बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आपसी सहमति नहीं बनी जिससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. इस पर वरीय अधिकारियों का आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है