बरकट्ठा. प्रखंड के शिलाडीह के लगनवा गांव में आयोजित श्रीश्री 108 श्री शिव, हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन हो गया. नौ दिवसीय महायज्ञ 20 से शुरू हुआ था. यज्ञ के अंतिम दिन पूजा पाठ व पूर्णाहुति के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यज्ञाचार्य पंडित शंकर शरण शास्त्री वाराणसी ने विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया. प्रतिदिन रात्रि में कथावाचक सृष्टि पांडेय एवं पंकज शास्त्री का प्रवचन हुआ. यज्ञ के अंतिम दिन शिलाडीह के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मोदी, उपाध्यक्ष जागेश्वर पांडेय, सचिव लाखन राणा, कोषाध्यक्ष संतोष मोदी, कार्तिक करण देव, सहदेव पासवान, लोकनाथ राणा, राजकुमार गिरी समेत ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है