24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : डॉ शशि

राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने की.

हजारीबाग. राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने की. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. पिछले साल 111 डेंगू और 25 चिकुनगुनिया मरीजों की पहचान की गयी थी. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीपीएचएच चिकुनगुनिया की जांच निशुल्क की जाती है. आरसीएच पदाधिकारी डॉ कपिलमुनी प्रसाद ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए कोई दवा या टीका उपलब्ध नहीं है. बीमार व्यक्ति चिकित्सा परामर्श का पालन करते हुए पूरी तरह ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि जमे हुए पानी को खत्म करना संभव नहीं हो, तो उसमें कीटनाशक या जला हुआ मोबिल डाल देना चाहिए. पानी की टंकी को ढंककर रखें. घर की छत पर अनावश्यक रूप से सामान न रखें, जिससे बारिश का पानी जमा हो सके. कूलर, फ्रीज और फूलदान में पानी हटाकर सप्ताह में एक दिन अवश्य सुखा दें. एडिज मच्छर दिन में काटता है, इसलिए दिन में भी बिना मच्छरदानी के न सोयें. बुखार को नजरअंदाज नहीं करें. बैठक में जिला बीबीडी सलाहकार मैमूर सुल्तान, मलेरिया निरीक्षक महेंद्र पाल, एफएलए रामाशंकर, फैज आलम व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel