विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल व विष्णुगढ़ पुलिस के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की घटना हुई. घटना गुरुवार देर शाम विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो की है. पुलिस के अनुसार जिप सदस्य सड़क पर कार खड़ी कर कुछ खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच गश्ती पर निकले विष्णुगढ़ थाना के एसआइ दशरथ महतो ने जिप सदस्य को कार को सड़क से हटाने को कहा. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस और जिप सदस्य के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आयी. आरोप है कि इस दौरान जिप सदस्य ने पुलिस से राइफल छीनने की भी कोशिश की. इस घटना में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. घटना के बाद जिला परिषद सदस्य और उनके एक साथी को पुलिस थाना ले आयी. साथ ही जिला परिषद की कार को भी थाना ले जाया गया. इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज कर जिप सदस्य सरयू पटेल, भीखन महतो और उमेश महतो को आरोपी बनाया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

