हजारीबाग. सर्वधर्म क्रिसमस मिलन समारोह शुक्रवार को बिशप आनंद जोजो की अगुवाई में हजारीबाग में हुआ. समारोह में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने प्रेम, शांति और सौहार्द का साझा संदेश दिया. आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस प्रेम, क्षमा और मानवता का त्योहार है. उन्होंने समाज में नफरत की सभी दीवारों को तोड़ने का आह्वान किया. स्वरूप चंद निर्मल जैन, अवतार सिंह और उमेश प्रताप ने भी आपसी भाईचारा, सहिष्णुता और राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया. फादर आरसी चाको और फादर पीजे जेम्स ने क्रिसमस के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि सत्य, न्याय और करुणा जैसे मूल्य हर धर्म में समान हैं. धर्म और जाति से ऊपर उठकर कमजोर, वंचित और जरूरतमंद लोगों की सेवा को अपना कर्तव्य समझें. कार्यक्रम की शुरुआत फादर समीर की सामूहिक प्रार्थना से हुई. सिस्टर नीलम जेस ने बाइबिल पाठ कर क्रिसमस के संदेश को लोगों के बीच रखा. संचालन फादर अनूप लकड़ा ने किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विदाई समारोह
बड़कागांव.
झिकझोर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक पारा शिक्षक को सहायक आचार्य में नियुक्ति मिलने के बाद विद्यालय में विदाई समारोह किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसेवक रविदास उर्फ रोहित ने की. मौके पर सहायक अध्यापक फुलेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष मुनेश्वर मुंडा, राजू मुंडा, रसोइया झालो देवी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

