17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीज के डिस्चार्ज के समय 100 रुपये वसूली का आरोप

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल

हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों से डिस्चार्ज के समय 100 रुपये की अवैध वसूली और आइपीडी स्लिप के निर्धारित 15 रुपये की जगह 20 रुपये लेने का आरोप है. दारू प्रखंड के एक व्यक्ति से डिस्चार्ज के दौरान डिजिटल पेमेंट ऐप से 100 रुपये लिये जाने का मामला सामने आने के बाद यह मुद्दा गंभीर हो गया. भुक्तभोगी सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता मेडिसिन वार्ड के वेड नंबर एक में भर्ती थे. डिस्चार्ज स्लिप देने के दौरान नर्सों ने 100 रुपये मांगे. उपाधीक्षक डॉ राज किशोर ने कहा कि मौखिक शिकायत मिली है, लिखित आवेदन मांगा गया है. इसकी जांच की जायेगी. इधर, शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल के डॉ राजकिशोर को पूरे प्रकरण से अवगत कराया.

स्नातकोत्तर के टॉपर्स टीचिंग असिस्टेंट फेलो के रूप में नियुक्त

हज़ारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने पिछले दो शैक्षणिक सत्र के स्नातकोत्तर के टॉपरों की नियुक्ति टीचिंग असिस्टेंट फेलो के रूप में शुक्रवार को की. इसकी जानकारी देते हुए छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने बताया की सभी को 20 दिसंबर तक अपने-अपने स्नातकोत्तर विभागों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गयी है और इन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपये की फेलोशिप दी जायेगी. डॉ विकास कुमार ने बताया कि 2022-24 और 2023-25 के स्नातकोत्तर के टॉपर की नियुक्ति लंबित थी. जैसे ही कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा को इस विषय से अवगत कराया गया, उन्होंने तत्काल इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel