हजारीबाग. शहरी क्षेत्र में बाइक सवार अपराधी लगातार चेन छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कार्मेल स्कूल चौक के पास छाया कुमारी नामक महिला से चेन छिनतई की घटना हुई. सर्वोदय कॉलोनी निवासी छाया कुमारी पैदल ही कार्मेल चौक से फॉरेस्ट कॉलोनी जा रही थी. इसी क्रम में बाइक सवार दो युवक पीछे से उसके गले से चेन खींचकर फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बड़ा बाजार टीओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के बाद पुलिस ने कार्मेल चौक, फॉरेस्ट कॉलोनी, हुरहुरू चौक, बड़कागांव रोड में दो पहिया वाहनों की जांच-पड़ताल की. आरोपियों की तलाश में रक्षक दल, पीसीआर टीम और बड़ाबाजार पुलिस जुट गयी है.
आठ दिन के अंदर छिनतई की चौथी घटना :
शहर में आठ दिन के अंदर छिनतई की यह चौथी घटना है. 29 नवंबर को कोर्रा के झिंझरिया पुल के समीप टोटो सवार महिला से बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गये थे. इसकी शिकायत महिला ने कोर्रा थाना में की थी. 30 नवंबर को कालीबाड़ी मुहल्ला की राजकुमारी देवी से चेन छिनतई कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले थे. राजकुमारी देवी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 30 नवंबर को ही कानी बाजार मुहल्ला में ऑटो में सवार पिस्ता देवी का पर्स बाइक सवार उचक्के छीनकर फरार हो गये थे. भुक्तभोगी ने लोहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पुलिस पहचान भी नहीं कर पायी थी कि चौथी घटना घट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

