39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

धर्मकर्म. भक्तिभाव से 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया

बॉडम बाजार जैन मंदिर से सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवान महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली गयी

: दोनों मंदिरों में सामूहिक कलश अभिषेक और पूजन

हजारीबाग. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वीं जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. इसे लेकर जैन धर्मावलंबियों ने सुबह से ही उल्लास का माहौल देखा गया. उत्साह और उमंग के साथ बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने बॉडम बाजार जैन मंदिर से सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली. दोनों मंदिरों में सामूहिक कलश अभिषेक और पूजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में समाज के पुरुष, युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए

शोभायात्रा निकाली गयी :

महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की ओर से बॉडम बाजार जैन मंदिर से दिन के 1.45 बजे शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पांडुक शिला पहुंची, जहां श्रीजी का अभिषेक किया गया. शाम पांच बजे शोभायात्रा वापस बॉडम बाजार जैन मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल पुरुष श्वेत वस्त्र और महिलाएं पीले वस्त्र में शामिल हुईं. संध्या में दोनों मंदिरों में आरती और भजन कार्यक्रम हुआ.

पांडुक शिला ले जाने की परंपरा रही है :

महावीर जयंती के दिन रथ में श्रीजी को विराजमान करके पांडुक शिला ले जाने की परंपरा रही है, जिसे देखने के लिए लोग काफी संख्या में दूर-दूर से आते हैं. महावीर स्वामी जयंती के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक रथ पर सारथी बनने का सौभाग्य चंद्र प्रकाश लता पंड्या परिवार व खजांची बनने का सौभाग्य प्रेम विकास कपिल विनायका परिवार को प्राप्त हुआ. जैन युवा परिषद के दिशा निर्देशन में शोभा यात्रा की भजन गाड़ी व प्रभात फेरी निकली गयी.

विभिन्न समाज व संगठनों ने किया स्वागत:

शोभायात्रा एवं रथ यात्रा का विभिन्न समाज व संगठनों ने स्वागत किया. अग्रवाल समाज, मुस्लिम समाज, सिख समाज, आर्ट ऑफ लिविंग, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मारवाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब, सद्भावना विकास मंच, अल्पसंख्यक मोर्चा, हजारीबाग यूथ विंग, ग्वालटोली नवयुवक दल व कई संगठनों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया. इसके अलावा सांसद मनीष जायसवाल, अमरजीत यादव, बटेश्वर मेहता, अजय सागर दास ने शोभायात्रा का स्वागत किया. दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री पवन जैन अजमेरा ने बताया कि भगवान महावीर के उपदेश बहुत ही सरल, गहरे और मानवता के कल्याण के लिए थे. उन्होंने जीवन में संयम, अहिंसा, सत्य और आत्मज्ञान पर ज़ोर दिया.

फल, बिस्किट और पानी का वितरण

महावीर जन्मकल्याण जयंती महोत्सव पर दिगंबर जैन पंचायत ने गरीबों, दिव्यांग बच्चों, ओल्ड एज होम, आर्ष कन्या गुरुकुल एवं अस्पताल के मरीजों के बीच फल, बिस्किट, पानी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया. मौके पर महामंत्री पवन जैन अजमेर उपाध्यक्ष जेपी जैन, उपाध्यक्ष अरुण बोहरा, निर्मल गंगवाल, विजय जैन लुहाड़िया, दिलीप सेठी, अमर विनायका, सुनील वेद विनायक, वीणा विनायका, विनीत छाबड़ा, प्रेम लता लुहाड़िया, हीरा विनाकाय, मंजू छाबड़ा, संकेत चौधरी, विक्की पाटोदी व अन्य लोग शामिल थे. यह जानकारी दिगंबर जैन पंचायत के मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel