23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिया के पिता व सौतेली मां समेत पांच पर मामला दर्ज

मृतका के मामा पतरातू थाना क्षेत्र के लादी गांव निवासी कुंदन कुमार राम ने केरेडारी थाना में आवेदन दिया है,

केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडेपुरा गांव निवासी मृतका 18 वर्षीया जिया कुमारी (पिता प्रवीण कुमार राम) के विरुद्ध केरेडारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें मृतका के पिता प्रवीण कुमार राम, सौतेली मां अनिता देवी एवं अन्य तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा. मृतक के मामा पतरातू थाना क्षेत्र के लादी गांव निवासी कुंदन कुमार राम ने केरेडारी थाना में आवेदन दिया है, जिसमें जिया कुमारी की हत्या का आरोप है.

साइबर ठगों ने दो महिलाओं से 58550 रुपये ठगे

बरकट्ठा. साइबर ठगों ने आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेस लोन ग्राहक की दो महिलाओं से 58 हजार 550 रुपये की ठगी कर ली. मामला बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव का है. साइबर ठगों ने दोनों महिलाओं को आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड का प्रबंधक बन कर फोन किया. ठगों ने कहा कि लोन की राशि तुम्हारे खाते में ट्रांसफर हो गयी है, यह लोन दूसरे व्यक्ति का है. भेजी गयी राशि को मेरे गुगल पे में भेज दो. वापस नहीं करने पर तुम्हारे खाते को सीज कर दिया जायेगा. दोनों महिला साइबर ठग के झांसे में आ गयीं. दोनों महिलाओं ने ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये ठगों के फोन पे पर ट्रांसफर कर दिया. इस संबंध में कोनहारा कला निवासी कोशिला देवी (पति इंदर रविदास) ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि साइबर अपराधी ने लोन कंपनी का अधिकारी बता कर 48 हजार 650 रुपये की ठगी कर ली. साइबर ठग का मोबाइल नंबर भी बताया है. पीड़ित महिला ने गुगल पे पर 41 हजार 900 और छह हजार 750 कुल 48650 रुपया ट्रांसफर किया है. दूसरी महिला तारो देवी (पति धनेश्वर कुमार, बरकट्ठा हरिजन टोला) से नौ हजार 900 रुपये की ठगी कर ली. देर शाम दोनों महिला ने लोन कंपनी के कर्मी को फोन पर जब बात बतायी, तो कंपनी की तरफ से कहा गया कि आरोहण फाइनेंशियल कंपनी से कोई भी फोन नहीं किया गया है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक रामसेवक महतो ने कहा कि इस तरह से कॉल आने पर शाखा प्रबंधक को अवश्य बतायें. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel