इचाक. स्वास्थ्य केंद्र इचाक में 29 नवंबर को प्रसव के बाद लुंदरू गांव की महिला से रुपये की मांग करने और मारपीट करने का आरोप तूल पकड़ लिया है. पीड़िता पार्वती देवी ने एएनएम अंजू कुमारी और जीएनएम पर पांच हजार रुपये जबरन मांगने और नहीं देने पर मारपीट कर रेफर करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त को ट्वीट किया है. जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद इचाक पुलिस दोनों स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर सोमवार को इस मामले की जांच करने सिविल सर्जन सीएचसी इचाक पहुंचे. दोनों पक्षों से पूछताछ की. सीएस ने बताया कि मारपीट का आरोप प्रथम दृष्टया गलत प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि प्रसूति महिला को पीपीएच की आशंका के कारण रेफर किया गया था. हालांकि रास्ते में स्थिति सामान्य हो गयी थी. सीएस के अनुसार पैसा लेन-देन की कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि पीड़िता समय से पहले छुट्टी मांग रही थी. इसी को लेकर विवाद हुआ था. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों का बयान लिया गया है. आगे जांच की जा रही है. इधर, एएनएम अंजू कुमारी और जीएनएम ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया. कहा कि हमने किसी प्रकार का दुर्व्यवहार एवं पैसे की मांग नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

