बरकट्ठा. प्रखंड के बेडोकला में सोमवार सुबह लगभग 10.15 बजे हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मस्केडीह चलकुशा निवासी 30 वर्षीय धनेश्वर राणा उर्फ टिंकू (पिता भुनेश्वर राणा) के रूप में हुई. वे बेडोकला के जमसोती मोड़ पर राणा फर्नीचर एंड स्टील वर्कशॉप के मालिक थे. जानकारी के अनुसार, धनेश्वर राणा अपनी दुकान के बाहर एक टेंपो पर एल्यूमीनियम से बनी सामग्री रख रहे थे. इसी दौरान, एल्यूमीनियम का सामान ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया. मौके पर ही धनेश्वर राणा उर्फ टिंकू की मौत हो गयी. ग्रामीण रवींद्र शर्मा और अर्जुन साव ने बताया कि बेडोकला बाजार के मुख्य मार्ग के किनारे 11 हजार वोल्ट का तार बहुत नीचे से गुजरा है, जिसके कारण हमेशा किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती थी.
ससुराल से घर लौट रहा युवक बाइक दुर्घटना में घायल
चौपारण. जीटी रोड स्थित महूदी मोड़ के पास सोमवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में बाइक पर सवार अरविंद कुमार राणा (24 वर्ष) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अरविंद बरही स्थित अपने ससुराल से चतरा लौट रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर होकर डिवाइडर से टकरा गयी. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने अपनी गाड़ी से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया. वहां उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. अरविंद की एक माह पहले ही शादी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

