21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर से टकरायी बस, कई यात्री हुए घायल

कोडरमा से हजारीबाग जा रही थी बस

पदमा. पदमा ओपी के पास कोडरमा से हजारीबाग की ओर जा रही कुशवाहा बस एक ट्रेलर से टकरा गयी. जिससे बस में बैठे दर्जनों लोग घायल हो गये. दुर्घटना पदमा ओपी के पास हुई. आगे-आगे जा रहे ट्रेलर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बस (जेएच10बीएच-8965) टकरा गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर भाग निकला. वहीं बस का चालक व खलासी भी बस छोड़कर फरार हो गये. पदमा ओपी पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का स्थानीय उपचार कराया गया और ज्यादा घायल लोगों को हजारीबाग भेज दिया गया. बाकी सवारियों को दूसरे वाहन से हजारीबाग भेजा गया. दुर्घटना मंगलवार की शाम करीब 5.45 बजे हुई.

10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

केरेडारी. थाना क्षेत्र के पगार ओपी क्षेत्र के मुंडाटोली से जोरदाग जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे थे. इनमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार पैडलर की पहचान जोरदाग गांव के मुंडा टोली निवासी रोहित कुमार (पिता प्रेम साव उर्फ खुदन साव) के रूप में हुई. इसके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 10 ग्राम), एक एंड्रायड मोबाइल व एक मोटरसाइकिल (जेएच02बीएक्स-4454) पुलिस ने बरामद किया है. छापामारी में बड़कागांव एसडीओ पवन कुमार, विवेक कुमार, थाना प्रभारी केरेडारी दिनेश कुमार मंडल, ओपी प्रभारी, पगार सअनि रंजीत कुमार पांडेय व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel