15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरहोरों के बीच बांटे कंबल

सीबी कोल माइनिंग परियोजना

केरेडारी. एनटीपीसी की चट्टी बारियातू कोल माइनिंग परियोजना ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बिरहोर कॉलोनी पगार में शिविर लगाकर बिरहोरों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया. ताकि जनजाति बिरहोरों को ठंड से राहत मिल सके. कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय जनता का सहयोग और कल्याण उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. पिछले वर्ष भी परियोजना ने चट्टी बारियातू, पागर, जोरदाग और पेटो के ग्रामीणों को 3500 कंबल तथा बिरहोर समुदाय को 100 कंबल प्रदान किये थे, जिससे हजारों लोगों को ठंड से सुरक्षा मिली. इस वर्ष की पहल के साथ परियोजना ने सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील समुदायों के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. स्थानीय निवासियों ने इस सहयोग के लिए परियोजना टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसी पहल की उम्मीद जतायी.

राज्यपाल ने किया पुस्तक का विमोचन

हजारीबाग. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में डॉ गौतम कुमार गुप्ता की पुस्तक भारत का भूगोल और पर्यावरण-एक ज्ञानवर्धक अध्ययन का विमोचन किया. डॉ गौतम गुप्ता केएन बख्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गिरिडीह के सहायक प्राध्यापक हैं. इस अवसर पर लेखक के पिता वासुदेव शाह गुप्ता, रामकिशोर सावंत, अधिवक्ता रणधीर कुमार उपस्थित थे. राज्यपाल ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत के भूगोल, पर्यावरणीय चुनौतियों, संरक्षण नीतियों और सतत विकास पर आधारित शोधपरक कृति है. जो विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. पुस्तक का प्रकाशन ग्रंथ पब्लिकेशंस द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel