11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीम आर्मी ने निकाली आक्रोश रैली

नाबालिग से दुष्कर्म मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र में सात जून को नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली. रैली कटकमसांडी प्लस टू उच्च विद्यालय मोड़ से शुरू होकर थाना तक पहुंची. रैली में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रविराज एवं जिलाध्यक्ष संजय रविदास कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने थाना पहुंचकर पेलावल अंचल के इंस्पेक्टर विनोद कुमार और कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में घटना में शामिल सभी आरोपियों की 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गयी है. रैली में रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार दास, भीम आर्मी के राहुल कुमार, आनंद कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी : पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रविराज ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजातियों के मामले में पुलिस व सरकार की संवेदनहीनता स्पष्ट झलकती है. वहीं जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में अपेक्षित तत्परता नहीं दिखा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel