विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के बंदखारों निवासी रामेश्वर महतो (पिता मदन महतो) की कुवैत में रविवार को मौत हो गयी. उनकी मौत की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रामेश्वर सऊदी अरब में इएमसीओ कंपनी में काम करते थे. उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा. परिजनों ने रामेश्वर महतो का शव जल्द से जल्द घर भेजने और कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग की है. रामेश्वर महतो 12 वर्षों से कुवैत में कार्यरत थे. वह नौ माह पूर्व कुवैत गये थे. वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी प्रेमिल देवी, दो पुत्र किशोर महतो (18 वर्ष) व कुलदीप महतो (13 वर्ष) को छोड़ गये हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो मृतक रामेश्वर महतो के घर पहुंचे. शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. प्रवासी मजदूरों को मिलने वाला सरकारी लाभ दिलाने की मांग सरकार से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

