34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छह डॉक्टर के भरोसे हजारीबाग का बरही अनुमंडलीय अस्पताल, चिकित्सीय व्यवस्था हो रही प्रभावित

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर व चिकित्सीय उपकरणों की कमी है. इसके कारण यहां की चिकित्सीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है. अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत पद चौदह हैं

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर व चिकित्सीय उपकरणों की कमी है. इसके कारण यहां की चिकित्सीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है. अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत पद चौदह हैं, लेकिन यहां केवल छह डॉक्टर ही पदस्थापित हैं. यहां के एक डॉक्टर को हजारीबाग जेल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. वह वेतन बरही से लेते हैं और सेवा दूसरी जगह देते हैं. अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं हैं.

शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी के डॉक्टर, आंख के डॉक्टर व दांत के डॉक्टर का अभाव है. अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में डॉक्टरों की कमी है. अस्पताल के 16 उप केंद्रों में डॉक्टर काफी मुश्किल से पहुंचते हैं. अनुमंडलीय अस्पताल में इसीजी, अल्ट्रासाउंड सहित कई चिकित्सीय उपकरण नहीं हैं. दंत चिकित्सक के अभाव में डेंटल विभाग की मशीनें जंग खा रही हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर व चिकित्सीय उपकरणों को बहाल करने की मांग की है.

अधिकारियों को लिखा गया है पत्र :

अस्पताल के डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि पद के अनुरूप डॉक्टरों की पोस्टिंग व आवश्यक चिकित्सीय उपकरण के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा गया है. जब तक उपलब्ध नहीं हो जाता है, तब तक मौजूद संसाधनों से ही काम चलाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें