हजारीबाग. बार एसोसिएशन हजारीबाग की आम सभा मंगलवार को ऑडिटोरियम में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष अधिवक्ता राज कुमार राजू ने की. संचालन महासचिव सुमन कुमार सिंह ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से सत्र 2023-25 की कार्यकारिणी समिति भंग कर दी गयी. नयी कार्यकारिणी के निर्वाचन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के लिए तीन अधिवक्ताओं के नाम का प्रस्ताव मांगा गया, लेकिन इस पर आम राय नहीं बन सकी. बैठक के बाद अध्यक्ष राजकुमार राजू ने बताया कि पूर्व में तीन अधिवक्ताओं का ही नाम निर्वाची पदाधिकारी के लिए आम सभा में आता था. इस बार ऐसा नहीं होने की स्थिति में बार काउंसिल से गाइडलाइन मांगा जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि जो पांच नाम आम सभा में आये हैं, वह नाम भी बार काउंसिल को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी का चयन एक सप्ताह में कर लिया जायेगा. चुनाव कमेटी गठन के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. उन्हाेंने कहा कि नयी कमेटी के गठन तक अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष संघ का संचालन करते रहेंगे. आम सभा में विजय कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, जवाहर प्रसाद, रमेश कुमार सिंह, काली दास पांडेय, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, भरत कुमार, भैया सुमित, विभव कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

