17बीजी1में- प्रभात फेरी में शामिल प्रशासन व अन्य बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने मंगलवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने किया. अभियान बड़कागांव पश्चिमी पंचायत भवन से निकलकर काली मंदिर तक चलाया गया. इस दौरान प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. अभियान में शामिल लोग नशा लोगों को नाश करता है नारा लगा रहे थे. बीडीओ जितेंद्र मंडल ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे नशा के दलदल में डूबते जा रहे हैं. जिससे बचाने के लिए अभिभावक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, प्रखंड प्रशासन ने प्रत्येक पंचायत में नशा मुक्ति अभियान चलने की आवश्यकता है. इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि मादक पदार्थ बेचने खरीदने व सेवन करनेवालों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना दें. ताकि बच्चों को इससे बचाया सके. थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि गांजा, चरस, कोकीन, शराब, गुटका जैसे घातक पदार्थ का सेवन कर छोटे-छोटे बच्चे शिकार हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभियान में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. अभियान में रंजीत मेहता, मनोज गुप्ता, मो इब्राहिम, सोनू इराक सहित पुलिस के जवान व स्कूली बच्चें शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

