17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएलएफ परीक्षा में अनियमितता का आरोप

रद्द करने की मांग

बरही. जेएसएलपीएस बरही प्रखंड में प्रबंधक और एमआइएस पद पर बहाली को लेकर 29 नवंबर को हुई लिखित परीक्षा विवादों में घिर गयी है. परीक्षा के विरोध में सामुदायिक स्तर संघ (सीएलएफ) के बीओडी सदस्यों के एक गुट ने शुक्रवार को प्रखंड मैदान में बैठक की अौर बीडीओ जयपाल महतो को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि बरही पूर्वी कलस्टर क्षेत्र में कुल 450 स्वयं सहायता समूह हैं, लेकिन परीक्षा की सूचना सभी को नहीं दी गयी और प्रत्येक पद के लिए केवल पांच-पांच सदस्य शामिल किये गये. परीक्षा हॉल में भी गंभीर अनियमितता पायी गयी. इसलिए पूरी परीक्षा को अवैध घोषित कर रद्द किया जाये. प्रखंड प्रमुख मनोज रजक और उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा ने भी जांच की मांग का समर्थन किया. बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, बीपीएम केदार प्रजापति ने बताया कि परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं हुई है और आरोप निराधार हैं. प्रबंधक व एमआइएस के पद पर एक-एक व्यक्ति की बहाली होनी है. दोनों पद पर पांच-पांच कैंडिडेट लिखित परीक्षा में बैठे थे. अभी अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टेस्ट व साक्षात्कार होना बाकी है. इसके बाद ही फाइनल रिज़ल्ट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel