हजारीबाग. आइसेक्ट विवि हजारीबाग की टीम भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित विश्व रंग 2025 में शामिल हुई. आयोजन विश्व रंग फाउंडेशन रवींद्रनाथ टैगोर विवि एवं संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. इसमें देश-विदेश के साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े लोग शामिल हुए. तीन दिवसीय महोत्सव में मध्य प्रदेश के राज्यपाल गंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मॉरीशस के उपराष्ट्रपति पृथ्वी राज सिंह रूपन, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी, सुमित अवस्थी, सुप्रसिद्ध गायिका सोना महापात्रा, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, पॉकेट एफएम के अंकुर श्रीवास्तव, स्टेज एप से कुनाल कमरावत, नेपाल के वीर बहादुर, रूस की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका तत्याना ओरांस्काया, यूक्रेन की प्राध्यापिका पोनोमोरंको, यूके की सुरेखा चौफला, कनाडा के डॉ हंसादीप, श्रीलंका से डॉ वाजिरा गुणसेन, नीदरलैंड से नंदन पांडेय शामिल हुए. कुलाधिपति व विश्वरंग के निदेशक संतोष चौबे ने कहा कि विश्व रंग केवल एक साहित्यिक या सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की बहुरंगी संस्कृति, वैश्विक विचारों और मानवीय संवेदनाओं का साझा मंच है. यहां देश-विदेश के लेखक, कलाकार, विचारक और युवा एक-दूसरे से संवाद करते हैं, सीखते हैं और नयी सोच के साथ आगे बढ़ते हैं. कुलपति प्रो पीके नायक ने इसे विद्यार्थियों के लिए वैश्विक सांस्कृतिक संवाद से जुड़ने का बेहतरीन अवसर बताया. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और नवाचार को भी बराबर महत्व मिलता है. समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने इसे युवाओं के सर्वांगीण विकास से जोड़ते हुए नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को मजबूत करने वाला मंच बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

