10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस के दबाव में आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

हजारीबाग शहर के एक व्यक्ति ने पुलिस के कथित दबाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

23हैज25में- मृतक साैरभ कुमार सिन्हा का फाइल फोटो हजारीबाग. हजारीबाग शहर के एक व्यक्ति ने पुलिस के कथित दबाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . मृतक सौरभ कुमार सिन्हा (25 वर्ष, पिता सुनील कुमार सिन्हा) कृष्ण बिहार कॉलोनी शिवपुरी का रहनेवाला है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस दो-तीन दिनों से आधी रात को घर जाकर युवक को प्रताड़ित कर रही थी. व्यक्ति ने रविवार की सुबह अपनी पत्नी को ट्यूशन सेंटर छोड़कर घर वापस आने के बाद करीब आठ बजे बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली. घटना के विरोध में परिजनों ने रविवार की दोपहर दो बजे लोहसिंघना थाना पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के भाई शशांक सिन्हा ने लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कराया है. हैंडलूम के संचालक अमित अग्रवाल को आरोपी बनाया है. मृतक सौरभ कुमार सिन्हा जैक एंड जिल स्कूल के समीप स्थित रेणुका हैंडलूम में पिछले तीन चार वर्षों से एक्सक्यूटिव सेल्स के रूप में काम कर रहा था. हैंडलूम के मालिक एके अग्रवाल ने पैसे की गड़बड़ी को लेकर बड़ी बाजार थाना में मामला दर्ज कराया था. सौरभ पर एक लाख 14 हजार रुपये का हिसाब हैंडलूम के मालिक का बकाया था. इसी बात को लेकर बड़ा बाजार थाना युवक को परेशान किया जा रहा था. युवक ने राशि भुगतान के लिए 25 मार्च तक लिया था समय मृतक के मामा सुजीत ने बताया कि बकाया राशि भुगतान के लिए सौरभ ने 25 मार्च का समय लिया था. बड़ा बाजार थाना में इस मामले को लेकर 18 मार्च को बड़ा बाजार थाना में सौरभ को नोटिस किया था. सौरभ ने पीआर बांड के लिए 19 मार्च को बड़ा बाजार थाना से संपर्क किया. लेकिन थाना ने पीआर बांड लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सौरभ के घर आधी रात को जाकर उसे प्रताड़ित कर रही थी. क्या कहते हैं थाना प्रभारी हजारीबाग. बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी बिटू रजक ने कहा कि रेणुका हैंडलूम के संचालक ने रुपये लेनदेन को लेकर आवेदन दिया था. मृतक सौरभ कुमार सिन्हा को पुलिस ने कार्रवाई के नाम 41 नोटिस किया गया था. इसी को लेकर पुलिस सौरभ के घर गयी थी. 18 मार्च से 25 मार्च तक थाना में अपना पक्ष रखने को कहा गया था. इसके अलावा बड़ा बाजार पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel